-12- प्रतिनिधि, अररिया गत 13 मार्च को नगर थाना पुलिस ने बस स्टैंड एबीसी नहर समीप वार्ड संख्या 16 स्थित नीरज मल्लिक पिता किसुन मल्लिक के घर में तस्करी के समान मिलने की गुप्त सूचना पर छापामारी की थी. छापामारी के क्रम में नीरज मल्लिक के घर से दो अवैध पिस्टल, 02 कारतूस व 05 कार्टून में 75 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. छापामारी के बाद नगर थाना पुलिस में शामिल पुअनि अमित कुमार पिता राजेंद्र यादव ने स्वयं आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की. साथ ही फरार आरोपी नीरज मल्लिक पिता किसुन मल्लिक व तत्काल गिरफ्तार उसकी मां मानती देवी पति किसुन मल्लिक के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 113/25 में आर्म्स एक्ट व बिहार मघ निषेध सह उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अग्रिम जानकारी दी है. वहीं अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल दूसरे आरोपित नीरज मल्लिक पिता किसुन मल्लिक की गिरफ्तारी करने के लिए छापामारी जारी थी. इसी दौरान गत 20 मई को नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआइ अंकुर कुमार ने नीरज कुमार मल्लिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही इस गिरफ्तारी के दौरान पुअनि अंकुर जख्मी भी हुए. गिरफ्तारी टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि शिल्पा कुमारी, पुअनि अंकुर कुमार सहित नगर थाना के सदल बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है