12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए का बिहार बंद कल, सफल बनाने को लेकर की बैठक

स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में आयोजन

फारबिसगंज. स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में भाजपा फारबिसगंज की ओर से नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मीटू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडी एलायंस की तथाकथित यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मां के ऊपर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 04 सितंबर 2025 को एनडीए बिहार द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के आलोक में बैठक की गयी. बैठक में आगामी 04 सितंबर गुरुवार को अभूतपूर्व बंदी कराने का निर्णय लिया गया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि मां का अपमान नहीं सहेगा, हिंदुस्तान के नारों के साथ फ़ारबिसगंज में बिहार बंद का आयोजन शांतिपूर्ण व ऐतिहासिक होगा. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

चार को दुकान बंद रखने का किया आह्वान

फारबिसगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्गवासी माताजी के प्रति राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के मंच से की गयी अश्लील टीप्पणी से बिहार समेत फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. उन्होंने कहा आगामी 04 सितंबर को बिहार बंद करने का आह्वान किया गया है. बिहार समेत पूरे फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में बंद का आह्वान है. हालांकि बंद से अति आवश्यक सेवाओं जैसे रेल, अस्पताल, नेशनल हाईवे, एंबुलेंस आदि को मुक्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel