12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार महिलाओं के विकास में सतत प्रयासरत

महिला सशक्तीकरण व उनके विकास में जीविका की भूमिका अहम : विधायक

अररिया. केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार महिलाओं के विकास को लेकर सतत प्रयासरत है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रही हैं. इससे देश व राज्य की महिलाएं लगातार तरक्की व विकास के पथ पर अग्रसर हैं. जीविका अररिया द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे नरपतगंज के भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. विधायक ने कहा कि महिला सशक्तीकरण व उनके विकास में जीविका की भूमिका बेहद अहम साबित हो रही है. केंद्र सरकार पहले से ही 01 लाख जीविका दीदियों को लखपति बनाने की योजना पर काम कर रही है. दिन रात देश की नि:स्वार्थ सेवा में लगे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आधी आबादी के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं. वहीं कांग्रेस, राजद सहित अन्य विपक्षी दल लगातार देश में राज्य में महिलाओं का अपमान कर रही है. मातृ शक्ति का यह अपमान हमारा गौरवशाली देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. आगामी चुनावों में विपक्षी पार्टियों को अपने इस कृत्य का भारी खामियाजा चुकाना पड़ेगा. हाल ही में जीविका समूह की महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 10 हजार रुपये रोजगार स्थापित करने के लिए दिये जाने की घोषणा की गयी है. विपक्षी पार्टियों द्वारा इसे चुनावी स्टंट करार दिये जाने से जुड़े एक सवाल में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार पूर्व से ही महिलाओं के विकास को लेकर कई योजनाएं संचालित कर रही हैं. विपक्षी को यह नहीं दिखता. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में अपने विरोध को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी किस्म के लोग ही क्षेत्र में उनका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका एक मात्र पेशा है. दिन रात वे अपने इसी दायित्व को सफल बनाने के प्रयासों में जुटे रहते हैं. अपने कार्यकाल में नरपतगंज का सर्वांगीण विकास की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास व भरोसा उनके साथ है. आगामी विधानसभा चुनाव इसका स्वत: प्रमाण देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel