अररिया. एनडीए के द्वारा जोकीहाट विधानसभा के सोहंदर गांव में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जाने के क्रम में रविवार को अररिया सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए घटक दलों में शामिल सभी पांच दलों के नेता एक साथ सम्मेलन कर जनता से रुबरु हो रहे हैं. इस क्रम में एनडीए का ये सम्मेलन जोकीहाट विधान सभा में आयोजित किया गया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सह वर्तमान में बिहार सरकार की पशु पालन सह मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने बताया कि एनडीए दल आपस में एकजुट हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के लिए चौदह दल बनाया गया है. जो अलग अलग विधान सभा में आयोजित सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अररिया में जो भी मांस फैक्ट्री है वहां अगर नियम व गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार जी बोलते हैं वो करते हैं. दोनों वरिष्ठ नेता के माध्यम से भारत व बिहार दोनों का तेजी से विकास हो रहा है. आज देश का स्वर्णिम काल चल रहा है. आज देश व राज्य दोनों का जीडीपी दर बढ़ा है. राजीव रंजन ने कहा अभी केंद्र में मोदी व बिहार में नीतीश कुमार दोनों करिश्माई नेता हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण वर न्याय के साथ सभी जाति समुदाय का तेजी से विकास हो रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री कर एक बड़ा तोहफा दिया है. साथ ही सभी वृद्धजनों को 11 सौ रुपये पेंशन राशि देकर एक बड़ी राहत दी है. मौके पर जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, सीताराम मंडल ,पूजा रानी वीर के अलावा अन्य नेता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

