अररिया. ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ट्रैनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में आयोजित 14वीं जूनियर व सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में बिहार के 16 वर्षीय दृष्टिबाधित धावक मुरसलीम ने शानदार प्रदर्शन कर देश व राज्य का नाम रोशन किया है. मुरसलीम ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक (सिल्वर मेडल) व लॉन्ग जंप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर आगामी एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 (दुबई) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. किसान पिता व गृहिणी मां के बेटे मुरसलीम की पारिवारिक स्थिति बेहद साधारण है. उसकी इस सफलता के पीछे उनके गाइड रनर व बड़े भाई गुलशेर की मेहनत व समर्पण भी सराहनीय है. गुलशेर का कहना है मुरसलीम बहुत मेहनती व लगातार अभ्यास करने वाला बच्चा है. हम लोग कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. न कोई स्पॉन्सरशिप है ना ही बिहार सरकार की ओर से अब तक कोई मदद मिली है. इतनी कठिन परिस्थितियों में भी मुरसलीम ने हार नहीं मानी और अपनी लगन से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब जरूरत है कि सरकार व क्षेत्र के विधायक, समाज ऐसे होनहार खिलाड़ियों का साथ दें, ताकि वो आगे भी देश का नाम रोशन कर सके. मुरसलीम ने इस से पहले भी कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

