अभियान के क्रम में परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को बढ़ावा देने का होगा प्रयास प्रतिनिधि, अररिया जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान के पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए एसीएमओ सह डीआइओ की डॉ मोईज की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी एमओआईसीस, पीएचसी प्रबंधक, बीसीएम, परिवार कल्याण परामर्शी सहित संबंधित अधिकारी शामिल थे. इसमें मिशन परिवार विकास अभियान के तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. अभियन की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बताया गया कि अभियाान के क्रम में 03 से 08 मार्च तक संचालित प्री प्लानिंग फेज सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुका है. विकास अभियान का दूसरा चरण में 10 से 16 मार्च तक दंपति संपर्क पखवाड़ा संचालित किया जायेगा. इसमें समुदाय स्तर पर योग्य दंपतियों से संपर्क कर स्वास्थ्य कर्मी उन्हें परिवार नियोजन संबंधी उपलब्ध विभिन्न संसाधनों की के प्रति जागरूक करेंगे. साथ ही इन सेवाओं का लाभ उठाने के उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा. इच्छुक दंपतियों को निबंधित करते हुए 17 से 29 मार्च तक संचालित परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत इच्छित सेवाओं का सुलभता पूर्वक लाभ उपलब्ध कराये जाने की जानकारी उन्होंने दी. डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से मिशन परिवार विकास अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियों की गयी है. अभियान के क्रम में 10 मार्च से मेगा परिवार नियोजन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इसमें सभी आशा कार्यकर्ताओं को काम से कम एक अंतरा की सेवा जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाना है. इसी तरह सभी एएनएम व स्टाफ नर्स को 02 आईयूसीडी व सभी एचडब्ल्यूसी पर कार्यरत 01 सीएचओ को एक योग्य लाभुक को 01 अंतरा की सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार झा, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण व कैशलेश कुमार शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है