कुर्साकांटा. प्रगति यात्रा के क्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित धर्मस्थल सुंदरनाथ धाम में 12 करोड़ 81 लाख रुपये से होने वाले विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों का शनिवार की संध्या आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने शिलान्यास किया. इस माैके पर पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह भी उपस्थित थे. इस अवसर पर आपदा मंत्री श्री मंडल ने कहा कि सुंदरनाथ धाम का लगातार विकास हो रहा है. आने वाले दिनों में यह धाम इससे अधिक दिव्य व सुंदर हो जायेगा. पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के प्रयास से इस धाम का निरंतर विकास हो रहा है. उन्होंने मंदिर कमेटी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों की भी सराहना किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री श्री मंडल व संचालन मंदिर कमेटी के सदस्य एचके सिंह ने किया. संवेदक सुजीत कुमार मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौेके पर जिप प्रतिनिधि अजित झा, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, श्याम राम, अरविंद मंडल, मनोज मंडल, जयमोद भगत आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

