भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की मानुलहपट्टी पंचायत के रहडिया वार्ड 12 में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय अखिलेश यादव उर्फ कलानंद यादव के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब 04 बजे तेज आंधी व बारिश के बीच जब पूरा परिवार घर के भीतर चला गया. उसी दौरान अखिलेश यादव अपने घर के दरवाजे पर जमा पानी को निकालने के लिए नाला बना रहे थे. नाला तैयार कर जब वे दरवाजे के पास बने मचान के समीप पहुंचे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पड़ोसी मृत्युंजय यादव ने बताया कि मृतक को दो पुत्र हैं. बारिश के कारण सभी लोग घर में थे, लेकिन अखिलेश यादव बाहर रहकर पानी की निकासी में लगे हुए थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है