28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 43 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा

शहर में परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, अररिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 के प्रथम दिन जिले 43 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार प्रथम पाली में 14933 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इसी प्रकार द्वितीय पाली में 14825 उपस्थित व 320 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा अवधि में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से संबद्ध सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे. मालूम हो कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 दिनांक 17 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 25 फरवरी 2025 तक संचालित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी. कुछ विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में अपराह्न 12:15 बजे तक व द्वितीय पाली में पूर्वाह्न 04:45 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर अररिया अनुमंडल जिला मुख्यालय में 23 परीक्षा केंद्र व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केंद्र, कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें