व्यवसाय करने के नाम पर पिता से पांच लाख रुपये दहेज लाने का मृतका पर बनाया जा रहा था दबाव 35-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 08 यादव टोला में शुक्रवार की रात दहेज लोभी ससुराल पक्ष के परिजनों ने पहले विवाहिता प्रियंका कुमारी (24) पति बंटी यादव की हत्या कि फिर हत्या के साक्ष्य मिटाने को लेकर घर से कुछ ही दूरी पर शव को आग के हवाले कर दिया. इसकी जानकारी अगल-बगल के लोगों से जब विवाहिता के मायके अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 15 निवासी विवाहिता के पिता मुन्ना कुमार यादव पिता स्व भटकू यादव को मिली तो मायके से परिजन घटनास्थल पहुंचे. जहां विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल पक्ष के पति समेत परिजन घर से फरार हो गये. मृतका के ससुराल पहुंचे मृतका के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक समेत कुर्साकांटा थानाध्यक्ष को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचकर विवाहिता की मौत की जांच में जुट गयी. इधर मृतका के पिता मुन्ना कुमार यादव पिता स्व भटकू यादव ने कुर्साकांटा थाना में मृतका के पति समेत सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार मृतका की शादी वर्ष 2022 में हिंदू रिती रिवाज के अनुसार नगद व उपहार स्वरूप लगभग पांच लाख रुपये नकद देकर कमलदाहा वार्ड संख्या 08 निवासी दिलीप यादव के पुत्र बंटी यादव से हुई. शादी के बाद मृतका अपने ससुराल में अच्छे तरीके से रहने लगी. इसी बीच मृतका ने एक बेटी को जन्म दिया. जो लभभग डेढ़ वर्ष की है. वादी के अनुसार विगत कुछ दिनों से मृतका का ससुर दिलीप यादव व मृतका का पति बंटी यादव मृतका से फ्रिज व सिलाई मशीन मायके से लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इसके बाद पिता ने कर्ज लेकर कि बेटी को फ्रिज व सिलाई मशीन खरीद कर दी. इसके बाद भी मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के परिजनों ने विगत 15 से 20 दिन से शारीरिक व मानसिक रूस प्रताड़ित करने लगा. इसी बीच मृतका का पति बंटी यादव पिता दिलीप यादव, ससुर दिलीप यादव पिता स्व रतिलाल विश्वास, देवर नितेश यादव पिता दिलीप यादव, सास मंजू देवी पति दिलीप यादव, मनोज यादव पिता स्व रतिलाल विश्वास, राजू यादव पिता स्व रतिलाल विश्वास सभी कमलदाहा वार्ड संख्या 08 निवासी व मृतका के ममिया ससुर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर निवासी दिलीप यादव पिता स्व सहदेव यादव सभी मिलकर मृतका पर मायके से व्यवसाय करने के नाम पर पांच लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगा. वह अब इतना रुपये कहां से लायेंगे. इसी कहा सुनी में सभी आरोपियों ने शुक्रवार की रात जान से मार कर साक्ष्य मिटाने को लेकर शव को जला दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है