26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश महोत्सव को लेकर समिति ने लिए कई निर्णय

तोरण द्वार बनाने का लिया निर्णय

17अररिया. आगामी 07 सितंबर से 11 दिवसीय गणेश महोत्सव की पूजा-अर्चना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित गणेश पूजनोत्सव समिति ओम नगर वार्ड संख्या 08 की एक बैठक पूजा स्थल आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक गगन झा ने करते हुए कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. जिसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए बताया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा 11 दिवसीय गणेश महोत्सव बिजली ऑफिस के सामने मनाया जायेगा. पूजा स्थल पर भव्य पंडाल व तोरण द्वार बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा स्थल की निगरानी व सुरक्षा को लेकर एक सशक्त कमेटी का भी गठन किया जायेगा. मौके पर बैठक में गणेश पूजनोत्सव समिति के गगन कुमार झा, राजू राय, सुभाष जायसवाल, रूपेश राज, फुन्नी श्रीवास्तव, कृष्णा पासवान, अविनाश कुमार उर्फ पप्पू शाह, नीरज झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. ————– प्रवि की पक्कीकरण व चहारदीवारी निर्माण की मांग फोटो:-18-शिक्षा मंत्री को आवेदन देते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 03 निवासी राजेश कुमार शर्मा ने शिक्षा मंत्री से मिल कर उन्हें एक आवेदन दिया. जिसमें सुल्तान पोखर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए उक्त विद्यालय के भवन निर्माण कराने का आग्रह किया. शिक्षा मंत्री को दिये गये आवेदन में उन्हें कहा है कि वार्ड संख्या 02 वर्तमान वार्ड संख्या 04 सुल्तान पोखर, महाराणा प्रताप चौक, बढ़ई पट्टी के समीप प्राथमिक विद्यालय फारबिसगंज स्थित है. यह विद्यालय लगातार 1988 से संचालित है. इसमें प्रधानाध्यापिका के अलावा पांच शिक्षक कार्यरत हैं. वर्तमान में विद्यालय के नाम पर से ढाई कट्ठा जमीन है. जो कि राज्यपाल के नाम से लगान रसीद कट रहा है. लेकिन विद्यालय का अपना पक्कीकरण भवन नहीं होने के कारण विद्यालय में नामांकित बहुत सारे बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं. केवल परीक्षा के समय ही विद्यालय आते हैं. विद्यालय आज भी टीन के शेड में चल रहा है. जिसकी हालात काफी जर्जर हैं. विद्यालय में ना तो शौचालय है व ना पीने के पानी का कोई व्यवस्था इसके कारण शिक्षक के साथ-साथ बच्चे को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने आवेदन में आगे कहा है कि विद्यालय में गरीब, मजदूर, दलित परिवार के बच्चे पढ़ने आते है अगल-बगल 02 किलोमीटर में सिर्फ एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें सभी गरीब परिवार के बच्चे अध्ययन करने आते हैं. यही नही आवेदन में आगे कहा है कि वर्ष 2007-08 में विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था जो कि कुर्सी तक बनकर तैयार है इसलिए विद्यालय में भवन निर्माण कार्य को अविलंब शुरू किया जाने का उन्होंने निवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें