फारबिसगंज. एसपी अररिया के निर्देश पर फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर हत्याकांड मामले में फरार चल रही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फारबिसगंज पुलिस ने थाना कांड 160/22 के प्राथमिकी अभियुक्त फूल देवी उर्फ फूलो देवी पति सुखल टुडू ग्राम ढोलबज्जा संथाली टोला वार्ड 08 थाना फारबिसगंज जिला अररिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. छापामारी टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुअनि राजनंदनी सिन्हा, प्रीति कुमारी व पुलिस बल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है