16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ महाअष्टयाम

महाअष्टयाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

-8-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के महथावा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर में आयोजित 48 घंटे का अखंड अष्टयाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान हरिनाम संकीर्तन की मधुर ध्वनि से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा. अष्टयाम का शुभारंभ स्थानीय विद्वान पंडित हरेराम झा द्वारा रामचरितमानस पाठ के साथ किया गया. इसके बाद दर्जनों कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. जिसमें जिले सहित पड़ोसी जिलों की एक दर्जन कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. संकीर्तन के दौरान श्रद्धालु हरे राम, हरे कृष्ण के भजनों में झूमते नजर आये. मंदिर व आसपास के स्थानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. संकीर्तन मंडलियों की सुमधुर प्रस्तुति व झांकियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. आधा दर्जन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित भक्तजन भक्ति भाव में डूब गए. कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि मंदिर परिसर एक मेले जैसा नजर आने लगा. दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया व संकीर्तन का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें