15- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के हिंगवा गांव स्थित कर्बला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रानीगंज के कोशकापुर व बनमनखी थाना क्षेत्र के काझी के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में कोशकापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काझी को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. मैच के शुरुआती दौर में काझी की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए कोशकापुर पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मध्यांतर के बाद कोशकापुर ने गोल दागकर बढ़त बना ली. जिसे अंत तक बरकरार रखा. काझी की टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर पाई. रेफरी की भूमिका मो सदरुल आलम खलम ने निभाया. जबकि भोला पासवान व भागवत झा गोल जज रहे. विजेता व उपविजेता टीमों को युवा निरपेंद्र राणा उर्फ मुन्ना, जाप नेता सुनील पासवान, मुखिया परवेज आलम, सरपंच मो. सलीम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है