पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी उत्तर पंचायत के कोढैली पश्चिम पार गांव में गुरुवार की देर शाम आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. घर में रखे कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर सहित लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की. मौके पर पलासी थाना से पहुंचे अग्निशमन वाहन ने आग बुझाने में काफी मदद किया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित परिवारों में मो जहुर आलम, मो जाबुल, मो अबुजर, मो नाहीर, मो नसीम, मो सद्दाम, मो जाहिद, मो साहिद, मो अलीमुद्दीन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

