अररिया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें विगत माह के कांडों की समीक्षा की गयी. समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान, सर्किल इंस्पेक्टर सहित जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें. लगातार गश्त करें व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

