36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी व लू से बचाव को लेकर अस्पताल में रखें जरूरी दवाएं

राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया आदेश

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सिकटी भीषण गर्मी व लू से पीड़ित आमजनों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जारी पत्र में भीषण गर्मी व लू के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी डायरिया, एंटी एमोबिक, एंटी ईमेटिक, आईवी फ्लूइड/परेंटल्स, ओआरएस सहित अन्य आवश्यक दवाइयां व मेडिकल डिवाइस का भंडारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रही है. इसके अलावा आने वाले दिनों में तापमान के और भी अधिक बढ़ने की संभावना है. अत्यधिक गर्मी व उससे उत्पन्न लू से आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान खासकर छोटे बच्चे, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व धातृ माताएं सहित काम करने के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में पेयजल संकट की भी स्थिति पैदा हो जाती है. इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भीषण गर्मी व लू से पीड़ित लोगों के समुचित चिकित्सकीय उपचार व प्रबंधन की विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि निर्देश के मुताबिक भीषण गर्मी व लू को लेकर चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडिकेटेड वार्ड व बेड के साथ-साथ 24 घंटे डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ का रोस्टर बनाकर उनकी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही यहां पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, आवश्यक उपकरण व अन्य मेडिकल डिवाइस उपलब्ध कराया जायेगा. सभी स्वास्थ्य संस्थानों के स्पेशल वार्ड व ओपीडी में मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही वहां पर्याप्त रोशनी, पंखा, कूलर, पेयजल, शौचालय के साथ अन्य जनोपयोगी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. इसके साथ ही भीषण गर्मी व लू के दौरान संचालित होने वाले एंबुलेंस में एयर कंडीशन के साथ-साथ ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel