10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोगों ने जताया आक्रोश

16-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा कुर्साकांटा- फारबिसगंज मुख्य मार्ग पगडेरा चौक से मवि बीरबन जाने वाली पीएम ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में संवेदक के अनियमितता बरते जाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने पगडेरा चौक के निकट आक्रोश प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में बेड मिसाली की जगह मिट्टी का उपयोग करने, गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम करने, सड़क निर्माण में संबंधित अधिकारियों का निरीक्षण नहीं होने सहित अन्य अनियमितता का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पगडेरा चौक के निकट सड़क नीचे होने के कारण जल-जमाव बना रहता है. जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य तबतक अवरुद्ध रहेगा. जबतक संवेदक निर्माण कार्य का प्राक्कलित राशि बोर्ड के साथ पगडेरा चौक के निकट सड़क को ऊंचा नहीं कर देता है. आक्रोश प्रदर्शन में शामिल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में निर्माण के शुरुआती काल से ही अनियमितता बरती जा रही है. इसे लेकर ग्रामीण शुरू से ही विरोध कर रहा है. हमेशा संवेदक व उसका मुंशी गुणवत्तापूर्ण कार्य का भरोसा दिलाया. आक्रोशित ग्रामीणों में शामिल मोहन झा, बाबू लाल महथा, अजय गुप्ता, बिरछु यादव, प्रदीप यादव, राजेश यादव, कन्हैया साह, प्रशांत सिंह, प्रभात कुमार, सरोज यादव, कुर्बान अंसारी, लव कुमार, शिवशंकर राजभर, अमित कुमार सिंह, प्रभु पाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाने व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण कार्य कराने की मांग की है. ———— अम्हारा बाजार में सड़क पर जल-जमाव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो-19-आक्रोशित लोगों को शांत कराते पुलिस फोटो:-17- सड़क पर जलजमाव की स्थिति प्रतिनिधि, फारबिसगंज अम्हारा के समीप सड़क पर जल-जमाव व आधे अधूरे सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने गुरुवार को बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जलाकर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग पांच-छः घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहा. सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ ललन ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी, जदयू नेता रमेश सिंह के समझाने बुझाने व जल्द ही सड़क निर्माण की आवश्यक दिशा ठोस पहल के आश्वासन के बाद सड़क से जाम को हटाया गया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कार्य एजेंसी द्वारा अम्हारा बाजार में सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को बारिश होने के बाद सड़क पर जलजमाव होने के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. बताया की संवेदक के कथित मनमानी के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य महिनों से चल रहा था. मगर आधा-अधूरा कार्य होने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. साथ ही जगह-जगह ब्रेकर बना दिया गया है. विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने अधिकारियों से संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर जीतेन्द्र साह,पप्पू गुप्ता,चंदन सिंह,गोपाल साह, घनश्याम पाटना,अमित ठाकुर, संतोष मंडल,इस्माइल,नरेश चौधरी,सुनील बंसल,अजय मंडल,अरुण थानदार,विजय ठाकुर,पंचम चौधरी,रामनाथ पटेवा,दिलीप चौधरी, अशोक सिंह, प्रेम चौधरी, दुल्हन देवी, नरेश चौधरी आदि ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel