21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपार कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

अररिया अपार कार्ड के मामले में बिहार में 22वें स्थान पर

जिले के सभी स्कूल के एचएम के साथ डीइओ ने की समीक्षा बैठक -3-प्रतिनिधि, अररिया शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को अररिया स्थित शाही पैलेस होटल में जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ डीइओ संजय कुमार ने समीक्षा बैठक की. पहले दिन बुधवार के पहले सत्र में अररिया अनुमंडल के अररिया पलासी, कुर्साकांटा व दूसरे सत्र में जोकीहाट, रानीगंज व सिकटी प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. जबकि दूसरे दिन गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल के फारबिसगंज भरगामा व नरपतगंज के एचएम शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में बच्चों के अपार कार्ड, डीबीटी, सीआरसी के शुद्धिकरण व उसकी मजबूती के साथ साथ बच्चों की बेहतर पठन-पाठन व स्कूल की व्यवस्था पर चर्चा हुई. मौके पर डीइओ संजय कुमार ने प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहा कि अररिया जिले अपार कार्ड के मामले में बिहार में 22 वें स्थान पर है. जो काफी दयनीय स्थिति है. उन्होंने सभी से कहा इसमें तेजी लाने की जरूरत है. ताकि अररिया के रैंक बेहतर हो सके. बच्चों के अपार कार्ड का सृजन को सभी प्राथमिकता के आधार पर लें. ताकि भविष्य आपको व साथ ही साथ बच्चों को को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने स्कूल के पठन-पाठन की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त कर करते हुए बच्चों को अनिवार्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले इसपर ध्यान देने की बात कही. स्कूल में सिर्फ़ समय पर अपना उपस्थिति ही बनाना नहीं. बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले ये भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने जगह ये सुधार कार्य बच्चों को बेहतर पढ़ाई मिले इसलिए किया जा रहा है. मौके पर डीपीओ गोविंद कुमार,रितेश कुमार, विपिन कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, जाफर रहमानी के अलावा सभी प्रधानाध्यापक बैठक में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel