19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के जरिये दी योजनाओं की जानकारी

जैविक खेती के लिए किया प्रोत्साहित

13- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के बीरनगर पश्चिम, धनेश्वरी,खजुरी व हरिपुर कला पैक्स में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किसान सहकारी चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सहकारी योजनाओं व उनके लाभों की विस्तृत जानकारी देना था. कार्यक्रम के दौरान रेणु संस्कृति मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सहकारिता समितियों, कृषि ऋण, बीज-उर्वरक आपूर्ति व विपणन सहायता जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी. कलाकारों ने मनोरंजक शैली में बताया कि सहकारिता मॉडल के तहत किसान कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं व अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. इस दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रीकरण योजना व जैविक खेती प्रोत्साहन योजना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया. इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ किसानों को सहकारिता का महत्व समझ में आता है, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें