-4प्रतिनिधि, अररिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अररिया जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये जाने पर इनायत करीम ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष उमैर खान का हृदय से धन्यवाद दिया है. इनायत करीम ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उस पर पूरी ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण के साथ खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, संगठन को मजबूत करने व अल्पसंख्यक समाज की आवाज को बुलंद करने के लिए वे पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर, विधायक आबिदुर्रहमान, प्रदेश डेलीगेट मासूम रेजा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, ओवैस यासीन, शाद अहमद,शंकर प्रसाद शाह,आबिद अंसारी, एजाज आलम, अमजद अली, वकार अशरफ, इफ्तेखार आलम राजू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आफताबुर्रहमान, अबू जाफर आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है