10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने मुआवजा नहीं दिया, तो करेंगे आत्मदाह

मामला हरिया टोल प्लाजा के समीप भूमि के मुआवजा का

अररिया. अररिया- गलगलिया रेड खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इस परिचालन को लेकर एक ओर जहां इलाके के लोगों में खुशी है. वहीं दूसरी ओर अररिया मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर उत्तर पश्चिम टोल प्लाजा के निकट हरिया बारा के लोग रेलवे द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से नाराजगी व्याप्त है. हरिया बारा के 106 वर्षीय एक बुजुर्ग मो मसकुर रहमान अपने सभी बेटों के साथ रेलवे लाइन के बगल में धरना पर बैठ कर कहा कि अगर हमारी मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो हम पेट्रोल डाल कर यहीं पर आत्मदाह कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ये भूमि हमारी आवासीय व कॉमर्शियल है. बावजूद प्रशासन ने इसे कृषि कर दिया है. जबकि ये पूरी तरह आवासीय भूमि है. मुस्कुरूर रहमान ने बताया कि यहां पर अपने बच्चों के लिए घर बनाना था. लेकिन जब रेलवे की बात आयी और सरकार ने इसे अधिग्रहित कर लिया तो खुशी हुई कि चलो यहां रेलवे लाइन बनेगा. इसलिए हमलोगों ने खुशी खुशी भूमि दे दी. लेकिन अब हमलोगों के साथ ही रेलवे खेल कर रही है. इसको लेकर हमलोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन हमारी बातों व समस्याओं को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. मौके पर मो बासित ने कहा कि हमें भूमि का वाजिब मुआवजा नहीं दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel