:-26- प्रतिनिधि, अररिया बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत मंगलवार को हड़ियाबाड़ा पंचायत स्थित नव निर्माणाधीन पुलिस केंद्र अररिया परिसर में मुख्य अतिथि की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि में जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप व जिला वन पदाधिकारी संजीव रंजन मौजूद थे. इस कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि द्वारा बारी-बारी से पौधरोपण कार्य किया गया. वहीं सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ अनिकेत कुमार, मुख्यालय फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर पौधरोपण कार्य किया गया. नव निर्मित होने जा रहे नवीन पुलिस केंद्र हड़ियाबाड़ा में मौजूद पदाधिकारी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित जिले के सभी महिला-पुरुष जवान द्वारा स्थानीय थाना में पौधरोपण थीम सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम… तर्ज पर करीब 500 से अधिक संख्या में पौधरोपण कार्य किया गया है. बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान पौधरोपण कार्यक्रम चलाकर आमजनों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की व उपस्थित अतिथियों व पुलिस जवानों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर जिला, पुलिस, सिविल प्रशासन के पदाधिकारीगण, एसएसबी के जवान, पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है