वीडियो हुआ वायरल -4-प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले में हुई बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया. परमान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद मीरगंज पुल के पास दर्जनों लोग मछलियां पकड़ते नजर आये. स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी के तेज बहाव के साथ बड़ी संख्या में मछलियां नदी के किनारे आ गईं व अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं. इसे देखते ही आसपास के लोग उत्साह के साथ टोकरियां व जाल लेकर पहुंच गये. मछलियां पकड़ने में जुट गये. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और उत्साहित भी है. मालूम हो कि अररिया जिले में गुरुवार को सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया. वहीं परमान नदी के किनारे एक अनोखा नजारा देखने को मिला. वहीं स्थानीय निवासी अजय सहनी ने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र हुई बारिश के बाद बैराज से पानी छोड़ने के बाद एकाएक नदी में पानी बढ़ गयी. नदी की मछलियां को दिखाई नहीं देने के वजह से पानी के तेज बहाव के साथ बड़ी संख्या में मछलियां नदी के किनारे आ गयी. अचेत अवस्था में पड़ी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है