भरगामा. भरगामा पुलिस ने हत्या कांड के चार नामजद अभियुक्तों बसंत ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव, राजेश ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव पिता महादेव ऋषिदेव व जयमाला देवी पति छविलाल ऋषिदेव सभी ग्राम खजुरी बलूआही टोला थाना भरगामा जिला अररिया के कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा सभी अभियुक्तों को बार-बार न्यायालय व स्थानीय थाना द्वारा सरेंडर करने की चेतावनी दी जा रही थी, जिसकी बार-बार अवहेलना करने के पश्चात हत्याकांड के अभियुक्त के घर मुनादी करवाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ सिफैत यादव, एसआइ रामाशीष राम, एसआइ चंद्रप्रकाश प्रसाद व सशस्त्र बल के जवानों के साथ आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है