कुर्साकांटा. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की मानदेय वृद्धि की मांग राज्य सरकार ने मान ली. राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका को जहां नौ हजार तो सहायिका को 45 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिए जाने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने प्रशंसा की. इधर, आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललिता देवी ने बताया कि सरकार के स्तर से सहायिका व सेविका का मानदेय में बढ़ोतरी की है. इस कदम की सराहना होनी चाहिए. हालांकि, अब भी संघ की कई मांग सरकार के स्तर पर लंबित है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय तो बढ़ा, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर केंद्र का सुचारू रूप से पारदर्शी तरीके से संचालित हो इसे लेकर भी सरकार व विभाग के स्तर से सख्ती बरती जानी चाहिये. मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सेविका, सहायिका में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

