चाकू के साथ सफीक व मुन्ना गिरफ्तार -11- प्रतिनिधि, अररिया विगत 21 अप्रैल की को शव इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो कलाम (40) पिता अहमद हुसैन के हत्या मामले में नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है. पुलिसिया जांच में मो कमाल की मौत धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी थी. गठित ने तत्क्षण आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद घटना दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पायी है. बताया कि अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल दूसरे आरोपित में शामिल शरीफ नगर वार्ड संख्या 03 निवासी मो मुन्ना (21) पिता इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है. जो मृतक मो कलाम व मो सफीक का मित्र था. एसपी ने बताया कि मृतक व गिरफ्तार आरोपित की आपसी विवाद में सफीक व उनके साथी मो मुन्ना के द्वारा कलाम की चाकू से गला रेत कर हत्या की गई थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू को टीम ने पूर्व में ही बरामद कर लिया है. छापेमारी व गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष पुनि मनीष रजक, पुअनि संजीव कुमार, पुअनि अंकुर कुमार सहित दल बल शामिल थे. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मृतक व उसके दोनों हत्यारे सभी आपसे में दोस्त थे. मृतक मो कलाम ने अपने दोनों दोस्तों से 70 हजार रुपये कर्ज लिया था. जिसे लौटा नहीं पाया था. इस दौरान मो कलाम द्वारा कर्ज के रुपये नहीं लौटा पाने के कारण मो सफीक व मो मुन्ना ने उसकी हत्या का प्लान बनाया. जिसमें गत 20 अप्रैल की रात्रि मो कलाम को दोनों आरोपित ने उसे काफी नशा कराया. जब मो कलाम नशा के आगोश में पूरी तरह से बेहोश हो गया तो दोनों दोस्त ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. जब दोनों हत्यारे संतुष्ट हो गये कि गला रेतने से मो कलाम की मौत हो गई है तो दोनों दुबारा वापस लौटे. यह सभी वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जिस चाकू से हत्या की गई थी. वह चाकू भी पुलिस ने मृतक के हाथ से बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

