12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व कर्मी से सोने के अंगूठी व लाॅकेट की छिनतई

नगर थाना क्षेत्र के एनएच 27 पूर्णिया-अररिया मार्ग पर लहटोरा के दोगच्छी के समीप हुई घटना

हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

अररिया. बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक से अररिया लौट रहे राजस्व कर्मी के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 27 पूर्णिया-अररिया मार्ग पर लहटोरा के दोगच्छी के समीप हुई है. पीड़ित राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार शर्मा ने नगर थाना अररिया में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगायी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि वे अररिया अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर हैं. राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान अंतर्गत घर-घर जमाबंदी प्रति वितरण कार्य किया जा रहा है. उन्हें अररिया प्रखंड का चातर पंचायत मिला है. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम चातर से जमाबंदी कार्य कर वापस अररिया लौट रहा था. इसी क्रम में एनएच 27 लहटोरा दोगच्छी के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया. एक व्यक्ति हथियार की बट से हेलमेट पर मारने लगा. हेलमेट खोलने को बोला व पिस्टल के पिछले हिस्से से उनके कान के पास हमला कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि बदमाश जमाबंदी वितरण से संबंधित कागजात व दो सोने की अंगूठी, नकद 4500 रुपये व गले में पहने सोने के बजरंग बली का लाॅकेट छीन लिया व फरार हो गया. आवेदन में आगे पीड़ित राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि चलोआज छोड़ दो, दूसरे दिन फिर हाथ आयेगा तब इसका अंतिम काम कर दिया जायेगा. तीनों बदमाशों ने उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया व बाइक से फरार हो गया.

————-

कहते हैं थानाध्यक्ष

पीड़ित राजस्व कर्मी ने घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है. प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.मनीष कुमार रजक, नगर थाना थानाध्यक्ष, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel