नरपतगंज. नरपतगंज बाजार में रविवार को गणपति प्रतिमा का धूमधाम से जुलूस निकालकर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. मालूम हो कि नरपतगंज बाजार में पिछले 10 दिनों से गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसका समापन रविवार को हुआ. रविवार की सुबह गणपति महोत्सव स्थल से रथ पर प्रतिमा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ को पूरे बाजार का भ्रमण किया. नरपतगंज बाजार से निकली भव्य जुलूस सागर चौक, महावीर चौक, थाना चौक होते हुए जेबीसी नहर में जाकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

