अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर शनिवार को बाइक की टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ मार्तंड की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में भरगामा शंकरपुर के दीपक कुमार मिश्रा, चंद्रदई के मो जियाउद्दीन, तौरेज आलम, ललिया बाड़ी निवासी मो जियाउद्दीन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है