अररिया. जिला मुख्यालय स्थित परमान सभागार में नगर विकास सह आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में विधायक विद्यासागर केसरी, जय प्रकाश यादव, डीएम अनिल कुमार, मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा शामिल थे. मंत्री जिवेश कुमार के आगमन के साथ ही विभिन्न स्वागतकर्ता द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मंत्री द्वारा जिला अंतर्गत सभी नगर निकाय में कुल 09 करोड़ 31 लाख 30 हजार 697 रुपये की 52 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कुल 03 करोड़ 45 लाख 72 हजार 788 रुपये की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद परमान सभागार में समीक्षा बैठक की गयी. जहां मंत्री जीवेश कुमार को स्वागतकर्ताओं ने फुल का गमला उपहार स्वरूप दिया. बैठक के बाद जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचकर मंत्री द्वारा नगर परिषद के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केयरी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, अररिया नप के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, सभी नगर निकाय के मुख्य पार्षद, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, सभी निकाय के उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश व सभी निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

