-20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग नगर परिषद फारबिसगंज के योजना के अंतर्गत 24 लाख 82 हजार 63 रुपये की लागत से नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 में निर्माण होने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बुधवार को विधिवत रूप से फीता काट कर शिलान्यास किया. इस मौके पर नप की मुख्य उप पार्षद नूतन भारती, नगर पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव मौजूद थे. बताया जाता है कि उक्त नाला का निर्माण वार्ड संख्या 06 में हॉस्पिटल रोड के पूरब साइड में डॉ विश्वनाथ प्रसाद जी के घर से डॉ नित्यानंद लाल दास जी के घर तक होना है. नाला का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद व नप की मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद और नप प्रशासन का आभार प्रकट किया. इस मौके पर दिलीप पासवान, बिगू प्रसाद केसरी,पवन अग्रवाल,संवेदक मो मुमताज के अलावा उक्त वार्ड के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है