22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13वें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अधिवेशन में फारबिसगंज शाखा को मिले 10 सम्मान

यह हम सबों के लिए गर्व का क्षण

हमारा उद्देश्य समाज के लिए हमेशा विशेष करना : गौरव जैन 34-प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार के फारबिसगंज शाखा ने 13वें बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अधिवेशन में ऐतिहासिक सफलता का परचम लहराया. इस वर्ष के अधिवेशन में फारबिसगंज शाखा को कुल 10 सम्मान प्राप्त हुए. जिनमें कर्तव्य निष्ठा के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार विशेष रूप से चर्चा का विषय बना रहा. फारबिसगंज शाखा युवा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन को यह सम्मान प्रदान किया गया, जो फारबिसगंज शाखा के लिए एक स्वर्णिम अवसर है. समारोह में पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर कई प्रमुख नेता व अतिथि मौजूद थे, जिनमें नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेश एम जैन, प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रदीप सिंधी, प्रांतीय महामंत्री युवा उज्ज्वल तुल्सियान, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा विकास खंडेलिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा सुभाष चंद्र वर्मा, युवा अमित खेमका, युवा मोहित अग्रवाल, युवा आकाश कंदोई आदि शामिल थे. इन महान विभूतियों ने फारबिसगंज शाखा के सम्मान में अपनी उपस्थिति दर्ज की व सम्मानित सदस्यों को पुरस्कार वितरित किये. इस दौरान युवा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन ने कहा हमारे द्वारा प्राप्त किये गये यह पुरस्कार केवल हमारी मेहनत का परिणाम नहीं हैं, बल्कि यह हमारे समर्पण, समाज सेवा व काम में निरंतरता का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य हमेशा समाज के लिए कुछ विशेष करना रहा है व हम इसे भविष्य में भी जारी रखेंगे. समारोह के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी व कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि हमें अपने कार्यों के लिए इस तरह से मान्यता मिल रही है. मारवाड़ी युवा मंच हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी रहेगा. इस मौके पर फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सहरसा अध्यक्ष गौरव जैन, पूर्व अध्यक्ष निशांत गोयल, सचिव कुणाल केडिया कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आदर्श गोयल गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel