-1-प्रतिनिधि, अररिया जिला पेंशनर समाज अररिया के द्वारा आयोजित वार्षिक पेंशनर सम्मान 2025 के मौके पर सद्भावना मंच से जुड़े पांच वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम में अररिया के अपर समाहर्ता राज मोहन झा व पेंशन समाज के अध्यक्ष मो मोहसिन के द्वारा इन लोगों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. जिसमें वरीय अधिवक्ता श्याम लाल यादव, नैय्यरुज्जमा, पयाम ए इंसानियत फोरम के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, सत्यन शरण व सामाजिक कार्यकर्ता शम्स आजम को समाज में अपनी प्रेम, भाईचारा व सद्भावना के लिए बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मेहता व सचिव मो मोहसिन ने बताया कि अररिया गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है. यहां के सभी जाति समुदाय के लोग हमेशा से एक साथ रहते आये हैं. हर लोग एक दूसरे के पर्व-त्योहार, शादी-विवाह व विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेते हैं. इस आपसी प्रेम व भाईचारे के लिए सद्भावना मंच हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता आया है. इसलिए सद्भावना मंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है