भरगामा. प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत मिलने वाली पहली किस्त को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस दौरान लाभुकों को उनके नव निर्मित घर की चाबी सौंपी जायेगी. समारोह की अध्यक्षता नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव व रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव करेंगे. साथ ही प्रखंड प्रमुख संगीता यादव व बीडीओ शशि भूषण सुमन की भी विशेष उपस्थिति रहेगी. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि प्रखंड के सभी लाभुक, जिन्हें पहली किस्त की राशि प्राप्त होनी है. वे बुधवार अपराह्न 02 बजे तक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में उपस्थित होकर योजना का लाभ लें. मौके पर संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. जो योजना से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे व लाभुकों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

