13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी से गुहार के बाद साइबर थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज

आठ जनवरी को हुई थी साइबर ठगी

पीड़ित का आरोप, साइबर थाने के सरकारी नंबर पर नहीं होता कॉल रिसीव, थाना जाने पर नहीं लिया जाता है संज्ञान

रिटायर्ड सीओ के खाते से हो गयी थी एक लाख 22 हजार रुपये की ठगी

अररिया. साइबर थाना अररिया के सरकारी दूरभाष नंबर 9031827800 पर कॉल नहीं रिसीव करने व थाना में बार-बार जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने का आरोप साइबर ठगी से पीड़ित एक रिटायर्ड सीओ ने लगाया है. हालांकि मंगलवार को पीड़ित रिटायर्ड सीओ ने एसपी से शिकायत की तो उन्होंने संज्ञान लिया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. सांसद के रेल प्रतिनिधि राजा मिश्रा ने इसे गंभीर चूक बताया है. उन्होंने कहा किसी भी थाना में पीड़ित की शिकायत सुनी जानी चाहिए, क्योंकि लोगों की अंतिम आस पुलिस होती है. लेकिन साइबर थाने में न केवल आम नागरिक, बल्कि स्वयं पीड़ित भी लगातार चक्कर लगाने को विवश हैं. उनकी साइबर थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पा रही है. यह स्थिति सरकारी व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास कमजोर कर रही है. बताया गया कि शिवपुरी निवासी सेवानिवृत्त सीओ रामविलास झा के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 22 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना आठ जनवरी को हुई. इसके बाद पीड़ित सीओ ने साइबर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. वे लगातार चक्कर काटते रहे, लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के बजाये उन्हें भटकाया जाता रहा. हालांकि मंगलवार को जब मामले में एसपी को कॉल किया गया, तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया. इसके बाद साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़ित ने बताया कि साइबर थानाध्यक्ष कॉल रिसीव करना भी उचित नहीं समझते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel