23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट व छिनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर वार्ड संख्या 08 में शुक्रवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति के साथ पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने मारपीट की व छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में घायल युवक कमलदाहा वार्ड संख्या 09 निवासी शाहनवाज पिता मो आजम ने कुर्साकांटा थाना में 04 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार पूर्व विवाद से ग्रसित कमलदाहा वार्ड संख्या 09 निवासी मो अशफाक, मो इस्तखार, मो अंजर व मो जफ़ारुल उर्फ जफर सभी पिता खलील को नामजद बनाया गया है. बताया गया है कि पूर्व से घात लगाये उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए बाइक के पास आये. जब तक कुछ समझ पाते आरोपियों ने लोहे का राड व हाथ में लगाये फाइटर से मारपीट शुरू कर दी. शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने शाहनवाज के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने घायल शाहनवाज को पीएचसी कुर्साकांटा में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में घायल के पॉकेट से एक लाख रुपये नकद व सोना की अंगूठी व चेन छीनने की बात आवेदन में कहा गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मारपीट व छिनतई के मामले को लेकर पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले में अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel