:35- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरुआ पछियारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में सोमवार को भूमि विवाद को ले कर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय नरेश विश्वास पिता स्वर्गीय गोपाल विश्वास व उनके पुत्र 25 वर्षीय प्रीतम आनंद पिता नरेश विश्वास झिरुआ पछियारी वार्ड संख्या 13 निवासी को उनके परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ सरबजीत निरंजन सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पिता पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल दोनों पिता पुत्र को सिर में गंभीर चोट व जख्म होने व रक्त श्राव होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि नरेश विश्वास व सुरेन विश्वास के बीच घर के आंगन में अवस्थित चहारदीवारी के महज कुछ जमीन को ले कर विवाद चल रहा था. सोमवार को अचानक उक्त भूमि विवाद को ले कर मारपीट हुआ जो देखते हीं देखते हिंसक हो गया. आरोप लगाया कि भूमि विवाद के कारण एक पक्ष के सुरेन विश्वास, मनोज विश्वास, सावित्री देवी, देवाशीष आनंद सहित अन्य ने अचानक दूसरे पक्ष के नरेश विश्वास व उनके पुत्र प्रीतम आनंद के उपर तेज धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया कि गंभीर रूप से घायल नरेश विश्वास जहां किसान हैं, वहीं गंभीर रूप से घायल उनके पुत्र प्रीतम आनंद सर्वे अमीन के पद पर बिहार के हीं किसी प्रखंड में पदस्थापित हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते हीं पूर्व मुखिया अरविंद विश्वास, राजद अति पिछड़ा प्रदेश उपा अध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद, अवधेश विश्वास, विश्वनाथ मंडल, सुनीता देवी, लाल बिहारी मंडल, प्रदीप मंडल सहित अन्य ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र के स्वास्थ्य का हाल जाना. अस्पताल में इलाजरत गंभीर रूप से घायल के पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने घटित घटना की सूचना सिमराहा थाना को भी दे दिया है.—————-
छापेमारी में शराब तस्कर गिरफ्तार
भरगामा. भरगामा पुलिस ने छापेमारी कर 9 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड संख्या 08 में वृहत पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है. वहीं एसआई राजनारायण यादव, एसआई रौशन कुमार व सशस्त्र बल की टीम बनाकर कारोबारी के घर छापेमारी कर चार लीटर देशी चुलाई शराब के साथ सुरेश सरदार पिता रामदेव सरदार जयनगर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांच लीटर देशी चुलाई शराब देवनारायण सरदार पिता कुसुम लाल सरदार के घर से बरामद किया गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर देवनारायण सरदार भागने में सफल रहा. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सुरेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है, जबकि फरार तस्कर की खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है