फारबिसगंज. कार्यपालक सेवा संघ के 11 सूत्री मांगों के समर्थन में उसके आह्वान पर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को अपनी बांह पर काली पट्टी लगा कर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम किया. इस मौके पर कार्यपालक सहायकों ने बताया कि वे लोग 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बांह पर काला बिल्ला लगा कर विरोध को जता रहे हैं. इस मौके पर कार्यपालक सहायकों में मुकेश कुमार साह,रवि कुमार गुप्ता, माधुरी केसरी, दीपा मजूमदार, नितेश कुमार, राकेश कुमार, अमृता कुमारी, कुंदन कुमार, रूबी कुमारी, अतुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

