अररिया. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले में कार्यपालक सहायकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. इसी क्रम में रविवार को संघ के जिला इकाई के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर शांतिपूर्ण धरना दिया. धरना की अगुआई संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने की. धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल बिहार की परिकल्पना को साकार करने में कार्यपालक सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्यपालक सहायक वर्षों से वेतनमान की उम्मीद लगाये बैठे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में सेवा संवर्ग का गठन का गठन कर स्थायीकरण करते हुए उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग, सातवें वेतनमान की अनुशंसा के आधार पर वेतनमान का निर्धारण शामिल है. मौके पर संघ के सचिव मनीष कश्यप, विक्रम कुमार, रिंकू वर्मा, अमरेंद्र कुसुम, राणा जी, शंकर कुमार, दीपा मजूमदार, अमृता कुमारी, जुबैर अहमद, फिरोज आलम सहित दर्जनों कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

