अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस क्रम में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक महीने में एक बार व ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य व तीन महीनों के अंतराल पर एक बार आंतरिक निरीक्षण किये जाने का मार्गदर्शन प्राप्त है. ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक विद्युत अभियंता, कार्यपालक अभियंता भवन सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे. —————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

