परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के परवाहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में जमीन हड़पने की नियत से घर से मारपीट कर जबरन बेदखल कर दिया. इस बाबत परवाहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी पिंकी देवी पिता श्यामसुंदर मेहता ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि वे लोग कई वर्षों से अपने जमीन पर घर बनकर रहते आ रहे हैं. लेकिन महीनों पूर्व से, रंजीत शर्मा, शिला देवी इन सभी लोगों के द्वारा मुझे जबरन मारपीट कर भगा दिया जाता है. इसी बीच 26 अगस्त को रंजीत शर्मा जो वर्तमान पैक्स चेयरमैन हैं. उसने दबंगई दिखाते हुए गांव के हीं कई महादलित परिवार, खट्टर ऋषिदेव प्रमोद ऋषिदेव समेत कई महिलाओं को मजमा बनाकर पिंकी देवी के घर हमला करा दिया, इस हमले में पीड़िता पिंकी देवी को गहरी चोट भी लगी है. पिंकी देवी ने बताया की सभी लोग मिलकर उनके घर में तोड़फोड़ कर जो भी समान थे सभी लूट कर लेकर चले गये उन्हें उनके घर में रहने नहीं दिया जा रहा है, पिंकी देवी ने बताया कि मुझे भगाकर रंजीत शर्मा पैक्स अध्यक्ष मेरा जमीन से मुझे बेदखल कर रहा है. इधर पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिस जमीन को लेकर मामला हुआ है, उस जमीन पर श्यामसुंदर मेहता का घर था, श्यामसुंदर मेहता की मौत हो गयी है. वह जमीन मेरा है, जिसे मैंने एग्रीमेंट कर दिया है, इसलिए अब उस जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है. इधर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला का जानकारी है, जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

