11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमराहा में आपसी विवाद में बड़े भाई की चाकू गोद हत्या, आरोपित भाई व भाभो गिरफ्तार

सिमराहा में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इसमें पुलिस ने हत्या के आरोप में भाई व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

अररिया. सिमराहा में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इसमें पुलिस ने हत्या के आरोप में भाई व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरवा पछियारी वार्ड 89 में दो भाइयों के बीच पिता के इलाज के खर्च को लेकर गाली-गलौज हुआ था. मारपीट होने के बाद छोटे भाई कुलदीप ऋषिदेव के द्वारा बड़े भाई रमेश ऋषिदेव को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, पुअनि मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया था. गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपित भाई कुलदीप ऋषिदेव व उसकी पत्नी मंजु ॠषिदेव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया की दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel