22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की टक्कर ई-रिक्शा चालक की मौत, लोगों ने हाइवे को छह घंटे तक किया जाम

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

आक्राेशित लोगों ने पुलिस से की बदसलूकी, वाहन को किया क्षतिग्रस्त जाम के कारण परेशान रहे सैकड़ों यात्री जोकीहाट. हाइवे 327 ई अररिया-जोकीहाट सड़क नगर पंचायत जोकीहाट के कॉलेज चौक पर रविवार को ट्रक ने एक ई-रक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टोटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि टोटो पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोगों ने आक्रोशित होकर हाईवे को छह घंटे तक जाम कर दिया. स्थानीय पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने. स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम ने अपने निजी कोष से मृतक के स्वजनों को 25 हजार रुपये नकद दिया और सरकारी मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इस दौरान पूर्व सांसद सरफराज आलम, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, जोकीहाट थानाध्यक्ष, महलगांव थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों पुलिस अधिकारी व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में देर शाम तक जुटी रही. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं टोटो चालक की पहचान मो खाजा, 35 वर्ष, पिता करीम, वार्ड सात, गांव रानी, पंचायत पथराबाड़ी, थाना जोकीहाट का रहने वाला था. वहीं घायल महिला का नाम बीबी दिल्लो, पिता बहादुर, ग्राम उदा, थाना महलगांव की है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक नंबर आरजे 01 जीसी 8783 इतना अधिक लोड था कि टोटो चालक का शव ट्रक के अंदर से बहुत देर तक नहीं निकाला जा सका. जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ता गया. प्रशासन द्वारा हाइड्रा व जेसीबी मंगाकर शव को बड़ी मशक्कत से निकाला जा सका. शव निकालने के बाद लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. जाम के कारण सैकड़ों यात्री वाहन व ट्रक जाम स्थल के दोनों लेन में छह घंटे तक फंसे रहे. जाम के कारण यात्रियों का बुरा हाल रहा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel