13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय विवाद की डीपीओ ने की जांच

शिक्षकों व अभिभावकों से की पूछताछ

34- प्रतिनिधि, भरगामा

2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, भरगामा में प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षिका के बीच चल रहे विवाद की जांच के लिए गुरुवार को डीपीओ (स्थापना) रविरंजन विद्यालय पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों से बातचीत कर पूरे मामले की गहराई से जांच की. इस दौरान भरगामा की बीइओ सुषमा कुमारी भी मौजूद रही. जांच के दौरान डीपीओ ने विद्यालय के सभी शिक्षकों से अलग-अलग पूछताछ की व उनके बयान कलमबद्ध किये. अभिभावकों से बातचीत में यह सामने आया कि वे पहले भी दो बार बैठक कर इस विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश कर चुके हैं. अभिभावकों ने मांग की कि अधिकारी इस विवाद को जल्द सुलझाकर विद्यालय में सामान्य वातावरण बहाल करें.

शिक्षिका ने प्रअ पर लगाया था रंग लगाने व मानसिक उत्पीडन का आरोप

भरगामा प्रोजेक्ट विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका ने 18 मार्च को भरगामा थाना व जिला अधिकारी को आवेदन देकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर रंग लगाने व मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. इस शिकायत के बाद पूरे प्रखंड में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विवाद का मुख्य कारण विद्यालय प्रभार को लेकर था. शिक्षिका प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद संभालना चाहती थीं, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने यह प्रभार एक अन्य नियोजित शिक्षक को सौंप दिया. इससे विद्यालय में शिक्षकों के बीच मतभेद बढ़ गये, जो धीरे-धीरे थाना व जिला स्तर तक पहुंच गया. डीपीओ (स्थापना) रविरंजन ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारी को सौंप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel