:-19- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों द्वारा सड़क, बिजली, आवास सहित कई मुद्दों को रखा. मौके पर विधायक श्री केसरी कहा भाजपा एनडीए गठबंधन की सरकार में विकास योजनाओं में तेजी आई है. दर्जनों सड़क पुल-पुलियों के निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा बरसात से पूर्व जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है उनके जीर्णोद्धार को लेकर विभागीय अधिकारियों को कहा गया है. उन्होंने कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछ रहा है. शहर के अति महत्वपूर्ण सड़क कॉलेज चौक से सरस्वती विद्या मंदिर होते हुए भागकोहलिया तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस से अररिया, पूर्णिया, कटिहार से शहर में आने वाले लोगों को जाम की समस्या नही झेलना पड़ेगा. उन्होंने बताया लहसुनगंज से रमैय तक जाने वाली सड़क मार्ग पर दो पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इस प्रकार कई नगर परिषद क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण सड़क है जिनका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है. विधायक श्री केसरी ने बताया कि प्रखंड में कई प्रमुख सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू हो गया है. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है