9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएनपी लिटिल एंजल स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध

3- प्रतिनिधि, जोगबनी रविवार को जोगबनी पटेल नगर स्थित डीएनपी लिटिल एंजल स्कूल ने 14वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस मौके पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी व स्कूल की प्रिंसिपल वंदना सिन्हा व निदेशक प्रवीण कुमार सिन्हा व निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं विधायक विद्यासागर केसरी ने अपने संबोधन में स्कूल को उनके 14वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन 14 वर्षों में आपने जो उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है वो आपके जीवन में और अधिक शानदार उपलब्धियों की शुरुआत मात्र है. आपको आपकी भविष्य के प्रयासों के लिए ढेरों शुभकामनाएं. वहीं मुख्य पार्षद रानी देवी ने स्कूल की वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह स्कूल इसी तरह सफलता के पायदान पर चढ़ता रहे. स्कूल के विकास के लिए जो भी सहयोग होगा उसमें वो हमेशा बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगी. वहीं उन्होंने कहा की घर में एक या दो बच्चों को संभाल पाना अभिभावकों के लिए मुश्किल होता है. लेकिन यहां जिस तरह से छोटे छोटे बच्चों को स्कूल द्वारा संभाला व संजोया जा रहा है. उसके लिए पूरा स्कूल परिवार बधाई के पात्र हैं. वहीं छोटे छोटे बच्चों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों ने वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं इस अवसर पर बच्चों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रकाश डालते हुए यह दर्शाया की आज के परिवेश में अभिभावक मीडिया का इतना ज्यादा उपयोग कर रहे हैं की वो अपना कीमती समय जो बच्चों को देना चाहिए वो मोबाइल को दे रहे हैं. सोशल मीडिया के इस दौर ने परिवार के बीच दूरियां बढ़ा दी है. बच्चों द्वारा दो गई. इस प्रस्तुति ने अभिभावकों की आंखें खोल दी. इस विषय पर स्थानीय विधायक व मुख्य पार्षद भी बोलने से खुद को नहीं रोक पाए. वहीं इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग व प्रेरणादायक कार्यक्रम कर लोगों की वाहवाही लूटी. वही अंत में स्कूल की प्रिंसिपल वंदना सिन्हा व निदेशक प्रवीण सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा की 14 वर्ष पूर्व इस स्कूल की स्थापना छोटे छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल के रूप में की गयी थी. स्कूल की स्थापना का उद्देश्य बच्चों के लिए एक अच्छी व उत्कृष्ट शिक्षा के लिए किया गया था. उन्होंने कहा की इस स्कूल में सिर्फ शिक्षा ही नहीं अपितु अनुशासन कर्तव्य निष्ठा का पाठ भी बच्चों को पढ़ाया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक प्रगति कुमारी, अभिषेक कुमार, कोनिका, सोनाली, मुस्कान, अंकिता, लवली, नेहा, रिया, निभा, निधि, अर्चना, राधा, तुलसी, ज्योति, स्वीटी आदि शिक्षकों ने अपना अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel