42-प्रतिनधि, अररियाजिले में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पुराने व खराब पड़े चापाकल को ठीक करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. पीएचईडी अररिया द्वारा जिले के कुल 05 प्रखंडों अररिया, रानीगंज, जोकीहाट, पलासी, व सिकटी व फारबिसगंज लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा कुल चार प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा व कुर्साकांटा में खराब चापाकल को ठीक कराने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में समाहरणालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीएम अनिल कुमार ने चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र रवाना किया. बताया गया कि चापाकल मरम्मति से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, अररिया द्वारा सेवा केंद्र सह नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 8544428928 पर संचालित किया जा रहा है. वहीं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल फारबिसगंज द्वारा नियंत्रण कक्ष का संचालन दूरभाष संख्या 06453-222019 पर किया जा रहा है. नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक संचालित किया जायेगा. चापाकल मरम्मति के लिए केंद्रीयकृत रूप से टोल फ्री नंबर 18001231121 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा प्रखंडवार चापाकल मरम्मति के लिए से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. अररिया से जुड़ी शिकायत के लिए सहायक अभियंता अमर कुमार के दूरभाष संख्या 8340372053, रानीगंज के लिए रवि कुमार के संपर्क संख्या 8544428714, जोकीहाट के लिए 7979054319, पलासी के लिए 8851608422, फारबिसगंज के लिए 6299661381, कुर्साकांटा के लिए 9709435833 से संपर्क किया जा सकता है.
————चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
अररिया. जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान संचालित करते हुए बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, तेज गति वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को विभिन्न जगहों पर संचालित विशेष जांच अभियान के क्रम में कुल 163 वाहनों की जांच की गयी. इसमें 41 को बिना हेलमेट,17 ट्रिपल लोडिंग, 5 रैश ड्राइविंग वाहन चालकों पर शमन की करवाई की गयी है. यह अभियान जिले के विभिन्न स्थान रानीगंज मोड, फारबिसगंज अंडर पास, हडियाबाड़ा टोल प्लाजा के पास संचालित किया गया. विशेष वाहन जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, मोटरयान निरीक्षक पंकज कुमार, निशांत कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक मो वारिस , प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रवीण भारती सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है