अररिया. जिलाधिकारी विनोद दूहन बीते शनिवार रेणुगांव पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध आंचलिक साहित्यकार पद्मश्री फणीश्वरनाथ रेणु के पैतृक आवास पहुंच कर उसका अवलोकन किया. इस क्रम में रेणु के पुत्र पूर्व फारबिसगंज विधायक पद्म पराग राय वेणु सहित अन्य मौजूद थे. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारी ने रेणु के आवासीय परिसर, उनकी लेखनी स्थल व उनसे जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया. उन्होंने रेणु के लेखन कक्ष को विशेष रूप से देखा. जहां बैठकर उन्होंने हिंदी साहित्य को कालजयी रचनाएं प्रदान की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

