26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक आयोजित

बैठक में कई विभागों की हुई समीक्षा

अररिया. जिला परिषद अररिया की समान बैठक शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने की. इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी और जिला परिषद के सदस्य मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण कार्य विभाग,स्वास्थ्य चिकित्सा,शिक्षा विभाग खाद्य उपभोक्ता,समाज कल्याण,पशुपालन कल्याण विभाग, वन पर्यावरण, राजस्व और भूमि सुधार, ऊर्जा विभाग,का अलावा कई अन्य विभाग की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. ——— मारपीट में एक घायल पलासी. प्रखड के छपनियां गांव में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई. घायल महिला माला देवी की इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंद किशोर ने बताया कि घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———- कुर्साकांटा में भी महसूस किये गये भूकंप का झटके कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात लगभग 02:37 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. हालांकि देर रात होने के कर आमजन गहरी नींद में सोए थे. लेकिन जैसे ही भूकंप के झटके को महसूस किया गया सभी घर बाहर निकल गये. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 05.7 मापी गयी है. हालांकि भूकंप से कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. इधर भूकंप की जानकारी मिलते ही आमजनों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें